Homeराशिफलमां भवानी का अनोखा मंदिर, घी या तेल से नहीं बल्कि पानी...

मां भवानी का अनोखा मंदिर, घी या तेल से नहीं बल्कि पानी से जलती है ज्‍योत‍!


Last Updated:

Gadhiya Ghat Mata Temple: देश के कई राज्यों में धार्मिक स्थल हैं. यह अपने मंदिरों, पवित्र स्थानों और तीर्थ स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है. लेकिन कुछ मंदिरों के रहस्य और चमत्कारों के बारे में जानकर अक्सर भक्त हैरा…और पढ़ें

भारत में कई रहस्यमयी मंदिर हैं

हाइलाइट्स

  • मंदिर का दीपक कालीसिंध नदी के पानी से जलता है.
  • मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित है गड़ियाघाट माता मंदिर.
  • नवरात्रि में मंदिर में भक्तों की भीड़ होती है.

Mysterious Temple: भारत में कई रहस्यमयी मंदिर हैं, जिनके रहस्यों से आज तक पर्दा नहीं उठ पाया है. ऐसा ही एक चमत्कारी मंदिर मध्य प्रदेश में स्थित है, जिसे गड़ियाघाट वाली माताजी का मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां जलने वाला दीपक तेल या घी से नहीं, बल्कि कालीसिंध नदी के पानी से जलता है. यह रहस्य आज भी वैज्ञानिकों के लिए पहेली बना हुआ है. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी अन्य बातें…

कैसे शुरू हुआ यह चमत्कार?
मंदिर के पुजारी के अनुसार, कुछ साल पहले माता ने सपने में दर्शन देकर पानी से दीपक जलाने का आदेश दिया. अगले दिन पुजारी ने नदी से पानी लाकर दीपक में डाला और जैसे ही उसने रुई की बाती को जलाने की कोशिश की, वह दीपक जल उठा. पहले तो पुजारी को भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब यह चमत्कार लगातार होने लगा तो इस बात की चर्चा पूरे गांव में फैल गई. तब से इस मंदिर का दीपक तेल या घी की जगह इसी नदी के पानी से जलाया जाता है. नवरात्रि के दिनों में इस मंदिर में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें- Numerology: सास की फेवरेट बहू साबित होती हैं इस मूलांक की लड़कियां! दोनों के बीच देखने को मिलती जबरदस्त बॉन्डिंग

पानी तेल जैसा क्यों बन जाता है?
मान्यता है कि इस मंदिर में महाज्योति जल रही है. माता रानी के सामने जलाए जाने वाले इस दीपक को जलाने के लिए किसी तेल या घी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इस मंदिर का चमत्कारी दीपक पानी से जलता है. मंदिर के पुजारी के अनुसार, जब कालीसिंध नदी का पानी दीपक में डाला जाता है, तो वह तेल जैसा चिपचिपा तरल बन जाता है, जिससे दीपक आसानी से जलता है. बता दें कि यह मंदिर मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है. गड़ियाघाट माता मंदिर शाजापुर जिले के नलखेड़ा गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर गड़िया गांव के पास स्थित है.





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version