Homeराज्य-शहरमां शाकम्भरी का इंदौर में रजत जयंती महोत्सव 13 को: पहला...

मां शाकम्भरी का इंदौर में रजत जयंती महोत्सव 13 को: पहला न्यौता खजराना गणेश और कुलदेवी महालक्ष्मी को किया समर्पित – Indore News



पहला न्योता खजराना गणेश को समर्पित करते मां शाकम्भरी सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी

साग-सब्जी और फल-फूल एवं कंद-मूल उपलब्ध कराने वाली मां शाकम्भरीदेवी सकराय माताजी के रजत जयंती महोत्सव का पहला न्यौता खजराना गणेश मंदिर में समर्पित किया गया।

.

श्री शाकम्भरी सेवा ट्रस्ट के सचिव अनिल खंडेलवाल ने बताया कि यह महोत्सव 13 जनवरी को बायपास स्थित सम्पत पैलेस, वैष्णो धाम मंदिर के पास मनाया जाएगा। इस अवसर पर शाकम्भरी सेवा ट्रस्ट के न्यासी रामप्रसाद सोनथलिया, न्यासी मंडल के गोपाल अग्रवाल, जयेश अग्रवाल, राजेश खंडेलवाल, नारायण खंडेलवाल तथा महोत्सव के लिए गठित विभिन्न समितियों के संयोजक चंदू गोयल, मुकेश अग्रवाल, हरि अग्रवाल, विलेश ऐरन, योगेन्द्र अग्रवाल, लक्ष्मण कानूनगो, अमित जिंदल एवं पवन अग्रवाल सहित शाकम्भरी महिला मंडल की मातृशक्ति भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुई। महोत्सव का पहला निमंत्रण खजराना गणेश एवं वैश्य समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी को भी समर्पित किया गया। इस मौके पर शिमला अग्रवाल, सरोज ऐरन, सरिता खंडेलवाल, मीना जिंदल, प्रीति जिंदल, रेखा अग्रवाल, संगीता कुलवाल तथा इरा –इवा सहित महोत्सव की तैयारियों में जुटी महिलाओं ने ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ आरती –पूजा में भाग लिया।ट्रस्ट के अनिल खंडेलवाल, अशोक ऐरन एवं अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि शहर में उपयुक्त स्थान पर मां शाकम्भरी देवी के मंदिर हेतु पर्याप्त जगह की तलाश की जा रही है। ट्रस्ट की कोशिश है कि अगले शाकम्भरी जयंती महोत्सव तक शहर में माता का एक भव्य और व्यवस्थित मंदिर बनकर तैयार हो जाए। वर्तमान में मध्यप्रदेश में कहीं भी मां शाकम्भरी का मंदिर नहीं है। तेरह जनवरी को महोत्सव के दौरान मालवांचल से आने वाले भक्तों की बैठक में इस मुद्दे पर भी विचार मंथन होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version