Homeराज्य-शहरमां शारदा के दर्शन के लिए उमड़ रहे भक्त: चैत्र नवरात्रि...

मां शारदा के दर्शन के लिए उमड़ रहे भक्त: चैत्र नवरात्रि के पहले दो दिनों में 2 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन – Satna News


मैहर में चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन भी मां शारदा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। पिछले दो दिनों में करीब 2 लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। पहले दिन सुबह 3 बजे से रात 11 बजे तक 1 लाख 12 हजार 859 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। दूसरे दिन सोमवार को 8

.

नवरात्रि के तीसरे दिन जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने मां शारदा के दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। दूर-दराज से आए श्रद्धालु देर रात से ही सीढ़ी मार्ग से माता के दर्शन के लिए निकल पड़े।

सुबह 4 बजे प्रधान पुजारी पवन दाऊ महाराज ने महा आरती की। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का द्वार खोल दिया गया। प्रशासनिक व्यवस्था के बीच भक्त सुगमता से दर्शन कर रहे हैं। पुलिस के जवान मेला परिसर की निगरानी कर रहे हैं।

मैहर में 1 अप्रैल से शराबबंदी लागू हो गई है। मंदिर के पुजारी सुमित महाराज ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि पवित्र धाम में मदिरा की दुकानें अशोभनीय थीं। शराबबंदी का निर्णय हर्ष का विषय है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version