मध्य विद्यालय बीहट के मंच पर आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग-संगम के पहले दिन आयोजक टीम के कलाकारों ने गणेश कुमार के निर्देशन में नाटक ‘गंगा स्नान’ की भव्य प्रस्तुति दी। भिखारी ठाकुर की अमर कीर्ति गंगा स्नान न
.
गंगा स्नान नाटक के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि माता-पिता की सेवा से बढ़कर दुनियां में कुछ भी नहीं है। वही परिवार सुखी रहता है जो अपने बुजुर्गों का सम्मान करता है, उनका आदर करता है। नाटक के कई दृश्य देखकर दर्शकों की आंखों से आंसू निकल पड़े। मंचन में अनुभवी कलाकारों की प्रतिभा स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
नाटक का दृश्य।
उपेक्षित बुजुर्गों और ठग धर्माचार्यों को मुद्दा बनाया
नाटक में भिखारी ठाकुर ने आज के परिवार में उपेक्षित बुजुर्गों और ठग धर्माचार्यों को मुद्दा बनाया है। मां के चरित्र में आंचल कुमारी, मुख्य चरित्र मलेछू की भूमिका में बलिराम बिहारी ने दर्शकों को रंगमंच के अपने अनुभवों से मंत्रमुग्ध किया। मलेछू की भूमिका में युवा रंगकर्मी साक्षी कुमारी ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी।
मां का इनर वाह्य रूप में अंजली कुमारी, दोस्त एवं चेला राजू कुमार, साधु महात्मा में अंकित राज और कोरस में अंजलि, निधि, नैना, खुशी, अभिलाषा, पल्लवी, प्रियदर्शनी, अनिमेष, निखिल, लाल बिहारी, महेश की भूमिका रही। संगीत पर मुख्य स्वर पर आनंद कुमार एवं अंजली कुमारी, ढ़ोलक पर दिनेश दीवाना, तबला पर संतोष कुमार, नगाड़ा राजीव पासवान और प्रकाश परिकल्पना रवि वर्मा का था।
प्रस्तुति देते कलाकार।
इन्होंने किया उद्घाटन
नाट्य महोत्सव-सह-राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन पद्मश्री सुधा वर्गीज, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त संजय उपाध्याय, मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार, पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, एसबीएसएस कॉलेज के प्रिंसिपल अवधेश कुमार सिंह, डॉ. शशिकांत पांडेय, शिक्षाविद शिवप्रकाश भारद्वाज, लोककवि सचिदानन्द पाठक, बिहार इप्टा के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह, एनटीपीसी के डीएस कुमार एवं कला समीक्षक सुमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
नाटक का उद्घाटन।
शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गई
इस अवसर पर आकाश गंगा रंग चौपाल द्वारा बरौनी की ओर से आरटी राजन राष्ट्रीय रंग सम्मान 2025 से वरिष्ठ रंगकर्मी संजय उपाध्याय को सम्मानित किया गया। वहीं, शंभू साह स्मृति रंग कीर्ति सम्मान लोक कवि सचिदानन्द पाठक तथा कीर्तन सम्राट बिंदेश्वरी सिंह लोक सम्मान लक्ष्मी प्रसाद यादव को दिया गया। इस अवसर पर स्व. कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि भी दी गई।
मेयर का सम्मान।
ये रहे मौजूद
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता अमर ज्योति, स्वागत भाषण गणेश कुमार एवं संचालन डॉ. कुंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, समाजिक कार्यकर्ता निलेश सिंह डिया, संजय कुमार ललन, श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, मनीष कुमार एवं अंकित कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।