बैतूल में मातृ दिवस पर मां शारदा सहायता समिति ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति ने शहीदों और सैनिकों की माताओं का सम्मान गंगाजल से पैर पखारकर किया।
.
कार्यक्रम में पंडित श्रीराम तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ माताओं का पूजन किया। उन्हें साल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शहीद सुनील पवार की माता जैनी बाई, हवलदार राजू साहू की माता मालती साहू और सैनिक हरीश राठौड़ की माता आशा देवी राठौड़ शामिल थीं।
सेवानिवृत्त सूबेदार परसराम सिमैया की माता बतराबाई सिमैया, स्व. घनश्याम मुशरे की माता सुशीला बाई और श्रीमती सरोज शुक्ला का भी सम्मान किया गया। सम्मान के दौरान कई माताओं की आंखें नम हो गईं।
कार्यक्रम में निमिषा शुक्ला और तूलिका पचौरी ने कविताओं के माध्यम से मां के महत्व को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। इसके अलावा सुदामा सूर्यवंशी, दीप मालवीय और दीपा मालवीय ने भी मां पर केंद्रित कविताएं सुनाईं।
समिति के शैलेंद्र बिहारिया ने कहा कि पत्नी पसंद से मिलती है, लेकिन मां पुण्य से मिलती है। कार्यक्रम में संजय शुक्ला, पिंकी भाटिया, डॉक्टर सागर बिंझाड़े समेत कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
देखिए तस्वीरें…