मानसा खुर्द गांव में वोट डालते लोग।
पंजाब में 15 अक्टूबर को हुए पंचायती चुनाव के दौरान मानसा के मानसा खुर्द गांव में सरपंच के चुनाव बेल्टों पर चुनाव चिन्ह गलत प्रकाशित होने के चलते जिला प्रशासन ने चुनाव रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद आज दोबारा मानसा खुर्द में चुनाव करवाया जा रहा है।
.
सुबह से ही वोटर वोट डालने के लिए चुनाव केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। वही वोट डालने आए वोटरों ने कहा कि विगत दिन उनके गांव में चुनाव बैलट पेपर में गड़बड़ी होने के चलते चुनाव रद्द कर दिया गया था। लेकिन पंजाब सरकार का अच्छा फैसला है। जिन्होंने आज सुबह ही दोबारा इस गांव में वोटिंग करवा दी।
उन्होंने कहा कि अगर वोटिंग होने में लंबा समय चला जाता तो इस दौरान कोई घटना हो सकती थी। लेकिन अब शांतिपूर्वक चुनाव हो रहे हैं और वोटर अपना वोट डाल रहे हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।