राजनीतिक दलों से बूथ एजेंट बनाने का आग्रह
धनबाद, 17 मार्च 2025। समाहरणालय सभागार में सोमवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई और राजनीतिक दलों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के बारे में अवगत कराया गया।एडीएम ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, और इसमें सभी राजनीतिक दलों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने मतदाता सूची को पारदर्शी एवं सटीक बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से हर मतदान केंद्र के लिए एक बूथ एजेंट नियुक्त करने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने आम जनता को जागरूक करने और अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का अनुरोध किया।बैठक में प्रपत्र 6, 7, 8 सहित अन्य आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीसीएलआर दिलीप कुमार महतो, विभिन्न अंचलों के अंचल अधिकारी सहित भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र त्रिवेदी, आजसू के रतिलाल महतो, आम आदमी पार्टी के राजेश कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और अन्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।