अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी 9 ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं जिसे ज्योतिष शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. साल 2025 में शनि, राहु, केतु और बृहस्पति जैसे 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई राशि के जातकों को बहुत लाभ होगा. 2025 में सबसे पहले शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. इसके बाद, सूर्य, शनि और गुरु ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. साथ ही मायावी ग्रह राहु और केतु भी राशि परिवर्तन करेंगे.
ज्योतिष गणना के अनुसार शनि देव अभी कुंभ राशि में है. 29 मार्च को शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. शनिदेव के मीन राशि में गोचर से मकर राशि के जातकों को साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं, कर्क एवं वृश्चिक राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. वहीं 14 मार्च को सूर्य देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. यानि 29 मार्च को मीन राशि में शनि और सूर्य की युति बनेगी जिसका प्रभाव सभी राशि के जातक पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. लेकिन 3 रशियां ऐसी हैं जिसको सावधान रहना होगा.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल 2025 में शनि-सूर्य की युति से 3 राशि के जातको को सावधान रहने की जरूरत है. जिसमें मेष, तुला और कुंभ राशि के जातक शामिल हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को ऊर्जा, आत्मा, पिता और मान-सम्मान का कारक माना जाता है वहीं शनिदेव को न्याय और कर्म का कारक माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य और शनि का संबंध पिता-पुत्र का है. लेकिन पिता और पुत्र के बीच का संबंध अच्छा नहीं माना गया है. वैदिक ज्योतिष में सूर्य और शनि दोनों एक-दूसरे के शत्रु माने जाते हैं.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को पैसे के लेनदेन और कारोबारी में भारी नुकसान हो सकता है. वहीं नौकरीपेशा जातकों को आर्थिक नुकसान होगा. किसी पुराने निवेश से दुकानदारों को मन मुताबिक मुनाफा नहीं मिलेगा. इस दौरान मेष राशि के जातकों को गंभीर बीमारी हो सकती है.
तुला राशि : तुला राशि के जातकों के ऊपर सूर्य शनि की युति का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. शादीशुदा जातकों के जीवन में एक के बाद एक समस्या उत्पन्न हो सकती है. जिसके कारण घर परिवार का माहौल तनावपूर्ण रहेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों का पैतृक संपत्ति के कारण घर वालों से झगड़ा हो सकता हैं. नौकरी और कारोबार में परेशानियां आ सकती हैं. नया जमीन और वाहन खरीदने के लिए ये शुभ समय नहीं होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में फंस सकते हैं.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 16:04 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.