मार्निंग वॉक पर निकली ब्यूटी पॉर्लर संचालिका नमृता से बाइक सवारों ने सोने की चैन लूट ली। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर आकाश नगर इलाके के दो सिकलीकर को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
.
सूर्यदेव नगर निवासी नमृता अपनी सहेली संगीता के साथ रविवार सुबह मार्निंगवॉक पर निकली थीं। दोनों गोपुर चौराहे से नर्मदा नगर चौराहे की ओर जा रही थीं, तभी नीले रंग की बाइक MP09-DZ-5797 पर दो युवक आए, नमृता के गले पर झपट्टा मारते हुए धक्का दिया और सोने की चेन खींच ली। इसमें लॉकेट सहित आधी चैन आरोपी के पास चली गई और आधी वहीं गिर गई।
महिला पुलिस के पास गई और पूरी घटना बताई। महिला के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज निकाले, जिसमें पुलिस को बाइक सवार दिखाई दिए। तुरंत आसपास के थानों मे फुटेज भेजे गए। इससे पुलिस काे युवकों का पता चल गया और आकाश नगर निवासी दो युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक और आधी सोने की चैन मिल गई।