Homeउत्तर प्रदेशमिर्जापुर में रूट डायवर्जन से बाजार में पसरा सन्नाटा: राज्यमंत्री ने...

मिर्जापुर में रूट डायवर्जन से बाजार में पसरा सन्नाटा: राज्यमंत्री ने डीएम-एसपी से मांगा समाधान, VIP मार्ग पर उमड़ी भक्तों की भीड़ – Mirzapur News


नितिन कुमार अवस्थी| मिर्जापुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डीएम और एसपी ने संभाला मोर्चो।

महाकुंभ के दौरान विंध्याचल धाम में भक्तों की भारी भीड़ के बीच यातायात व्यवस्था को लेकर एक नई समस्या सामने आई है। प्रशासन द्वारा किए गए रूट डायवर्जन के कारण धाम का पूर्वी क्षेत्र पूरी तरह सुना पड़ गया है।

पूर्व दिशा से आने वाले वाहनों को दुधनाथ तिराहे से अटल चौराहे की ओर मोड़े जाने के कारण बरतर तिराहा और सदर बाजार में पिछले दो दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है।

कोतवाली रोड पर दर्जनों वाहन पार्किंग और दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए न्यू वीआईपी और पुरानी वीआईपी मार्ग पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की अधिकारियों से चर्चा

इस स्थिति को देखते हुए रविवार को राज्यमंत्री सोहन लाल श्रीमाली ने धाम के पूर्वी हिस्से की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने जिलाधिकारी और एसपी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। एसपी ने व्यवस्था को देखते हुए विचार करने का आश्वासन दिया है।

भक्तों की लगी भीड़

प्रशासन ने कुंभ के दौरान विंध्य धाम को 10 जोन और 21 सेक्टर में बांटा है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रविवार की रात व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने घोषणा की कि भीड़ को देखते हुए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी 15 फरवरी तक जारी रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ उन्होंने बंगाली चौराहे पर तैनात अधिकारियों से भी चर्चा की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version