Homeछत्तीसगढमुंगेली के नए कलेक्टर का पहला एक्शन: शहर में गंदगी मिलने...

मुंगेली के नए कलेक्टर का पहला एक्शन: शहर में गंदगी मिलने पर सीएमओ को नोटिस, सफाई व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश – Mungeli News


मुंगेली के नवपदस्थ कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने मंगलवार सुबह शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण किया। कई सार्वजनिक स्थलों और मुख्य मार्गों पर गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।

.

कलेक्टर ने नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर के मुख्य चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर ने नगर पालिका की टीम को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। भीड़भाड़ वाले इलाकों में रात में सफाई करने को कहा। स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए वॉल पेंटिंग के जरिए संदेश देने की बात कही। शहर के अंधेरे इलाकों में लाइटिंग की व्यवस्था करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। सभी काम समय पर और अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए। नागरिकों से बातचीत कर पेयजल, मच्छर और बिजली जैसी समस्याओं की जानकारी ली। अधिकारियों को इन शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने को कहा।

कलेक्टर ने नागरिकों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में प्रशासन का साथ देने की अपील की। इस मौके पर मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल और नगर पालिका के अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version