Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeबिहारमुआवजा मांगा तो युवक पर चढ़ा दिया ट्रक, मौत: ऑटो को...

मुआवजा मांगा तो युवक पर चढ़ा दिया ट्रक, मौत: ऑटो को ठोकर मारकर भाग रहा था ड्राइवर, परिजन ने खदेड़ा तो वाहन छोड़कर भागा चालक – Begusarai News


बेगूसराय में शुक्रवार देर शाम ट्रक ने साइड से ऑटो में टक्कर मार दी। ठोकर मारने के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर भाग रहा था। ऑटो चालक ने खदेड़कर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पिलर नंबर-62 के पास ट्रक को रुकवाया। दूसरी तरफ गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों निवास

.

वे ऑटो से उतरकर ट्रक चालक से मुआवजे की मांग कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी चालक ने रामरतन सिंह पर ट्रक चढ़ा दिया और फिर से भाग गया। रामरतन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिवार वाले और स्थानीय लोगों ने फिर से दौड़कर ट्रक को रुकवाया, पर आरोपी चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास की है।

स्थानीय लोगों को समझाती पुलिस।

जनेऊ संस्कार करने ऑटो से अशोक धाम गए थे

मृतक रामरतन सिंह अपने परिवार के साथ अपने भतीजे सौरभ कुमार का जनेऊ संस्कार करने ऑटो से अशोक धाम गए थे। वहां से लौटने के दौरान बेगूसराय में हर-हर महादेव चौक से आगे बढ़े ही थे कि ट्रक ने ठोकर मार दी।

मृतक के भतीजे सौरभ कुमार ने बताया, ‘मेरे पिताजी संजय सिंह की 15-16 साल पहले मौत हो गई थी। चाचा रामरतन ने ही पालन-पोषण किया। आज चाचा सपरिवार मेरा जनेऊ करने अशोक धाम गए थे। खुशी का माहौल था, लेकिन तेज गति से आ रहे ट्रक ने चाचा को कुचल दिया।’

युवक की मौत के बाद मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़।

युवक की मौत के बाद मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़।

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और विरोध जताया। जानकारी मिलते ही सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार और नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ट्रैफिक डीएसपी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर करीब 1 घंटे बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

सदर-वन डीएससी सुबोध कुमार ने बताया,

QuoteImage

अशोक धाम से पूजा करके लौटने के दौरान सुभाष चौक से 50 मीटर पहले ट्रक ड्राइवर ने कुचल दिया। जिससे रामरतन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रक को पकड़ लिया गया है, ड्राइवर फरार है, छानबीन चल रही है।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular