बेगूसराय में शुक्रवार देर शाम ट्रक ने साइड से ऑटो में टक्कर मार दी। ठोकर मारने के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर भाग रहा था। ऑटो चालक ने खदेड़कर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पिलर नंबर-62 के पास ट्रक को रुकवाया। दूसरी तरफ गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों निवास
.
वे ऑटो से उतरकर ट्रक चालक से मुआवजे की मांग कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी चालक ने रामरतन सिंह पर ट्रक चढ़ा दिया और फिर से भाग गया। रामरतन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिवार वाले और स्थानीय लोगों ने फिर से दौड़कर ट्रक को रुकवाया, पर आरोपी चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास की है।
स्थानीय लोगों को समझाती पुलिस।
जनेऊ संस्कार करने ऑटो से अशोक धाम गए थे
मृतक रामरतन सिंह अपने परिवार के साथ अपने भतीजे सौरभ कुमार का जनेऊ संस्कार करने ऑटो से अशोक धाम गए थे। वहां से लौटने के दौरान बेगूसराय में हर-हर महादेव चौक से आगे बढ़े ही थे कि ट्रक ने ठोकर मार दी।
मृतक के भतीजे सौरभ कुमार ने बताया, ‘मेरे पिताजी संजय सिंह की 15-16 साल पहले मौत हो गई थी। चाचा रामरतन ने ही पालन-पोषण किया। आज चाचा सपरिवार मेरा जनेऊ करने अशोक धाम गए थे। खुशी का माहौल था, लेकिन तेज गति से आ रहे ट्रक ने चाचा को कुचल दिया।’
युवक की मौत के बाद मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़।
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और विरोध जताया। जानकारी मिलते ही सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार और नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ट्रैफिक डीएसपी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर करीब 1 घंटे बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
सदर-वन डीएससी सुबोध कुमार ने बताया,
अशोक धाम से पूजा करके लौटने के दौरान सुभाष चौक से 50 मीटर पहले ट्रक ड्राइवर ने कुचल दिया। जिससे रामरतन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रक को पकड़ लिया गया है, ड्राइवर फरार है, छानबीन चल रही है।