मुक्तसर में भीख मांगकर प्रदर्शन करते शहर के लोग
मुक्तसर के सिविल अस्पताल को जाने वाली सड़क को बनाने की मांग को लेकर सोमवार को शहर के लोगों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए हाथों में प्लास्टिक के डिब्बे लेकर भीख मांगी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रशासन के पास फंड नहीं है, इसलिए यह भीख मांगकर जुटाए गए
.
शहर निवासियों की ओर से आज शहर के कोटकपूरा चौक में एकत्रित होकर एक मार्च निकाला गया। इस मार्च में प्रदर्शनकारियों ने हाथ में डिब्बे लेकर दुकानों पर जाकर भीख मांगी और यह सारे पैसे एकत्रित करके प्रशासन को देने की बात कही।
सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग
गड्ढों में फंस जाती है एंबुलेंस
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, लंबे समय से मुक्तसर सिविल अस्पताल को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता है। इस सड़क को बनाने के लिए कई बार शहर के लोगों ने प्रशासन एवं विधायक से मांग की है, परंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इन गढ्ढों में गंदा पानी भर जाने के चलते कई बार तो मरीज को लाने वाली एंबुलेंस फंस जाती हैं, जिसे लोगों द्वारा धक्के मारकर निकाला जाता हैं।
उन्होंने बताया कि बहुत बार विधायक और प्रशासन को मिल चुके है, परंतु कोई सुनवाई ना होने के कारण आज उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि जब वह डीसी साहब के पास जाते है तो डीसी साहब उन्हें कहते है कि यह सड़क बीएंडआर बनाएगा। जब बीएंडआर विभाग के पास जाते है तो वह किसी अन्य विभाग के पास भेज देता है। इसलिए उनकी ओर से भीख मांग कर जुटाया गया फंड विभाग को दिया जाएगा ताकि सड़क बनाई जा सकें। प्रदर्शनकारियों में शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल रहे।