Homeबिहारमुजफ्फरपुर में सुसराल आए दामाद की स्कॉर्पियो चोरी, CCTV फुटेज: अर्टिगा...

मुजफ्फरपुर में सुसराल आए दामाद की स्कॉर्पियो चोरी, CCTV फुटेज: अर्टिगा सवार चोरों ने घटना को दिया अंजाम, स्मार्ट लॉक को भी हैक कर लिया – Muzaffarpur News



मुजफ्फरपुर में होली से ससुराल आए दामाद की कार चोरी हो गई। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है, जहां कार सवार चोर, चाेरी की स्कॉर्पियो लेकर जा रहे हैं। चोरों की कार आगे-आगे जा रही है। वहीं स्कॉर्पियो उनके पीछे चल रही है। पीड़ित ने कहा कि चोर काफी शातिर थे

.

घटना जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला इलाके की है, जहां शनिवार कि देर रात राम सिंहासन यादव की स्कॉर्पियो BR 05 PA 0051 चोरी हो गई। सिंहासन ने इस वारदात की सूचना थाने में दर्ज कराई है।राम सिंहासन यादव ने बताया कि चोर ने कार के सेंसर को डिएक्टिवेट कर दिया, जिससे अलार्म नहीं बज सका।

स्कॉर्पियो को रामदयालु नगर ले जाते दिखे चोर

CCTV में दिख रहा है कि स्कार्पियो के आगे अर्टिगा ले जाते चोर दिख रहे हैं। राम सिंहासन यादव ने बताया कि उनकी सास की तबियत खराब थी उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा परिवार अस्पताल में था। इसी दौरान देर रात अर्टिगा से पहुंचे चोरों ने उनकी स्कॉर्पियो चोरी कर ली।

उन्होंने पुलिस को CCTV भी उपलब्ध करा दिया है। CCTV में स्कॉर्पियो चोर रामदयालु नगर ले जाते दिख रहे हैं। वहीं अर्टिगा सदपुरा की ओर जाते दिख रहा है। CCTV के आधार पर पुलिस चोरों की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी ने जल्द चोरों को पकड़ मामले को उद्भेदन की बात कही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version