मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार असम राइफल्स के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने SKMCH रेफर कर दिया है।
.
घायल शिवशंकर राय(50) की पोस्टिंग शिलांग में है। हादसे के बाद चालक बीच सड़क पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जिसके चलते कुछ देर के लिए रोड जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
हादसे के बाद सड़क पर लगी जाम।
डॉक्टर के पास जाते समय हाइवा ने टक्कर मार दी
घायल शिव शंकर राय ने बताया कि मेरी भाभी कैंसर पेशेंट हैं। टाटा कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऑपरेशन की जानकारी लेने के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे। इस बीच खबरा मंदिर के पास हाइवा ने टक्कर मार दी।
पुलिस ने जाम खुलवाया
वहीं, सदर थाना के दरोगा गिरिजेश कुमार ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है। अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। ट्रक को रास्ते से हटाकर जाम खुलवा दिया गया है।