मुरादाबाद की सपा सांसद रुचिवीरा सोमवार को मॉब लिंचिंग में मारे गए शाहेदीन कुरैशी के घर पहुंचीं। सपा सांसद ने परिवार से मिलने के बाद कहा कि ये घटना दुखद और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के समय में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं की परंपरा शुरू हुई
.
मुरादाबाद की सपा सांसद रुचिवीरा सोमवार को शाहेदीन कुरैशी के घर पहुंची हैं। उन्होंने इस दौरान परिवार से मुलाकात की और घटना पर अफसोस जाहिर करने के साथ भाजपा सरकार पर निशाना साधा। सपा सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार के समय में ही मॉब लिंचिंग जैसी शर्मनाक परंपरा शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएंगी।