Homeमध्य प्रदेशमुरैना में युवक ने फायरिंग करते बनाई रील: वीडियो वायरल होने...

मुरैना में युवक ने फायरिंग करते बनाई रील: वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पकड़ा; जुलूस निकालकर मंगवाई माफी – Morena News


मुरैना की सरायछोला थाना पुलिस ने एक युवक को शादी समारोह में फायरिंग कर वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फायरिंग का वीडियो मिला, जिसके बाद आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। बुधवार को पुलिस ने आर

.

बता दें कि, जिले में शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में फायरिंग करना और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना आम बात हो गई है। ऐसे लोग पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपनी दबंगता दिखाने का प्रयास करते हैं।

ऐसे ही एक मामले में सराय छोला क्षेत्र के पिपरई गांव निवासी बल्लो उर्फ बलवीर गुर्जर ने शादी समारोह में अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस तक पहुंचने के बाद बुधवार को आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

शादी में फायरिंग करते आरोपी।

पुलिस ने निकाला जुलूस

सरायछोला पुलिस ने बलवीर गुर्जर पकड़ने के बाद उसका जुलूस निकाला। इस दौरान वह हाथ जोड़कर कहते दिखा- “हथियार उठाना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।”

बाद में पकड़े जाने पर दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए।

सरायछोला TI केके सिंह ने बताया

बल्लो उर्फ बलवीर गुर्जर निवासी ग्राम पिपरई द्वारा एक समारोह में फायरिंग की गई थी। उसने उसका वीडियो बनाकर वायरल किया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, उसका जुलूस भी निकाला गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version