Mulank 7 Ank Jyotish Horoscope 2025 : अंक 07 का स्वामी ग्रह केतु है. जिस जातक का जन्म किसी भी माह तथा वर्ष में 07, 16 या 25 को हुआ है वो अंक 07 के जन्मांक के प्रभाव में आएंगे. शनि, शुक्र तथा बुध इसके परम मित्र है. अंक 08, 04, व 06 इसके सबसे प्रिय मित्र अंक है. 2025 का अंक 09 है. 09 का स्वामीग्रह मंगल है. केतु, बुध शनि व शुक्र का मित्र है. ऐसे जातक का शुभ रत्न गोमेद है. यह साल आपको बहुत कुछ सिखाने का काम कर सकता है. हालांकि कई बार सीख तब मिलती है जब कुछ चीजें बिगड़ जाती हैं या कुछ चीजें बिछड़ जाती है लेकिन इस साल बिगड़ते बिगड़ते चीज सुधर जाएगी और बिछड़ते बिछड़ते लोग यह चीजें वापस मिल जाएगी. इसीलिए हम इस वर्ष को उपलब्धिदायक किंतु सीख देने वाला कह रहे हैं. इस वर्ष आपको अच्छे बुरे का ज्ञान हो सकेगा. इस वर्ष आपको अपने मित्र और मित्र का दिखावा करने वाले व्यक्ति का भी ज्ञान हो सकेगा. चलिए जानते हैं मूलांक 7 वालों के लिए नया साल कैसा रहने वाला है.
करियर: इस साल नौकरी और कारोबार में सफलता मिलेगी. आईटी, बैंकिंग, और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को खासा फ़ायदा होगा. अगस्त के बाद विदेश जाने का मौका मिल सकता है. मीडिया, आईटी, और फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों के लिए यह साल बहुत अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें: नए साल में मूलांक 6 वालों को मिलेगी खुशखबरी, सेहत का रखें ध्यान, करने होंगे ये उपाय
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य सुख में केतु का प्रभाव बहुत बेहतर नहीं है. केतु 16 मार्च से मई व नवम्बर में थोड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकता है. फरवरी तथा मार्च में हेल्थ में नेत्र रोग के प्रति सचेत रहें. शुगर तथा उदर विकार की समस्या आ सकती है. बीपी के मरीजों के लिए सितम्बर तथा नवम्बर का महीना कष्टप्रद है.
प्रेम और वैवाहिक जीवन : इस वर्ष आपकी लव लाइफ बहुत ही सफल रहेगी. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. जीवन साथी को मार्च तक स्वास्थ्य से परेशानी हो सकती है. इस वर्ष प्रेम, विवाह का रूप लेगा, इसके लिए फरवरी के बाद का समय अनुकूल है. आपके लव लाइफ के लिए जून से नवम्बर तक का समय बेहतर है.
आर्थिक : व्यवसाय इस वर्ष बेहतर है. आर्थिक स्थिति 16 मार्च के बाद बेहतर रहनी चाहिए. अगस्त, सितंबर व नवम्बर में जमीन व वाहन खरीद सकते हैं. धन आगमन होगा. रियल स्टेट मंद रहेगा. शनि व बुध से जुड़े व्यवसाय बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें: मूलांक 3 को नई नौकरी, प्रमोशन का योग! जानें कैसा रहेगा आपका नया साल, ये उपाय आएंगे काम
उपाय : भैरो उपासना करें. माता काली जी की उपासना करें. गणेश जी की पूजा करें. बुध व केतु के बीज मंत्र का जप करें. गाय को बुधवार को पालक खिलाएं. समय समय पर शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक कराते रहें. केतु मोक्ष कारक ग्रह है. माता दुर्गा जी की उपासना करें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.
Tags: Ank Jyotish, Astrology, Horoscope
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 13:29 IST