शहर में मेट्रो के काम तय समय से काफी पीछे चल रहे हैं। ऐसे में मेट्रो का काम करने वाले सभी कांट्रेक्टर को अब बारिश के पहले यानी 15 जून के पहले रोड और ड्रेनेज के काम पहले पूरा करना होगा। इस संबंध में मेट्रो के एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने बुधवार को सभी कां
.
मेट्रो के एमडी ने कहा कि जल्दी करें, लेकिन काम की क्वालिटी भी खराब नहीं होना चाहिए। उन्होंने मेट्रो कार्यालय में सभी कांट्रेक्ट पैकेज की समीक्षा बैठक ली। इसके बाद शाम 5 बजे सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो डिपो एंट्री गेट, रैंप एवं अनलोडिंग-बे के निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
ट्रेनिंग बिल्डिंग के कार्य एवं डिपो बाउंड्री वॉल को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सब-स्टेशन, ट्रैक, इन्स्पेक्शन-बे, स्टेबलिंग-बे, रिपेयर-बे के काम को भी देखा। इस दौरान मेट्रो के सभी अधिकारियों के साथ साथ कांट्रेक्टर भी मौजूद रहे।