Homeउत्तर प्रदेशमेयर ने लिया रैन बसरों की व्यवस्थाओं का फीडबैक: निरीक्षण कर...

मेयर ने लिया रैन बसरों की व्यवस्थाओं का फीडबैक: निरीक्षण कर व्यवस्थाओं काे परखा, सभी का जवाब संतोषजनक मिला – Agra News


रैन बसेरे का निरीक्षण करतीं मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह।

मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मंगलवार को नगर निगम द्वारा संचालित अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने यहां मौजूद रुकने वाले लोगों से भी बात की। रैन बसेरे में पहले रुक चुके लोगों से रिकॉर्ड बुक से फोन नंबर निकालकर कॉल करके उनस

.

रैन बसेरे का निरीक्षण करतीं मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह।

सभी ने संतोषजनक उत्तर दिया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहे। मेयर ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि सर्दी में कोई भी व्यक्ति ऐसा न रहे जिसे खुले आसमान के नीचे सोना पड़े। उन्होंने कहा कि हम सभी की साझा जिम्मेदारी है कि किसी भी जरूरतमंद को ठंड से रैन बसेरे में सोने के लिए स्थान मिले। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से ईदगाह, एसएन मेडिकल कॉलेज और आईएसबीटी स्थित अस्थाई रैन बसेरों का संचालन शुरू किया गया है।

रैन बसेरे में व्यवस्थाओं को परखतीं मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह।

इसके साथ ही राजा मंडी रेलवे स्टेशन, खंदारी चुंगी चौकी, पुरानी चुंगी स्थल फिरोजाबाद रोड, धर्मकांटा के पीछे हाथरस रोड, चंगुरी चौकी देवरी रोड, छलेसर गाटा संख्या 239 के निकट, छीपीटोला चौराहा तांगा स्टैंड, नगर निगम जोनल ऑफिस लोहामंडी, ताजगंज में तांगा बस स्टैंड के पास , रैन बसेरा मोती कटरा और पीर कल्याणी ताज प्रेस क्लब के पास स्थाई शेल्टर होम भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए रैन बसेरों और शेल्टर होम में पर्याप्त रजाई गद्दों और रजाइयों के साथ अलाव गर्माहट के लिए हीटर चालू रखे जाएंगे। सभी अधिकारियों को इन कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version