Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में कलेक्शन एजेंट से लूट कांड: हेलमेट और गमछे से...

मेरठ में कलेक्शन एजेंट से लूट कांड: हेलमेट और गमछे से चेहरा ढंककर आए बदमाश, सीसीटीवी खंगालती रही पुलिस – Meerut News



मेरठ में लिकर कारोबारी, चड्‌डा ग्रुप के कैशियर अंकुर सोम से बुधवार को तमंचा दिखाकर सरेआम लूट की वारदात की गई है। कलेक्शन एजेंट बैग में रकम लेकर दुकान से बैंक जा रहा था। तभी 1 बाइक पर 3 बदमाश सवार होकर आए। बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया

.

प्लानिंग के साथ की वारदात बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ लूट को अंजाम दिया। तीनों बदमाश काले रंग की एक ही बाइक पर सवार होकर आए। बाइक चलाने वाले ने चेहरे को हेलमेट से कवर किया था। उसका शीशा डाउन था। वहीं पीछे बैठे दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे पर नकाब बांधा था। तीनों का चेहरा कवर था। ताकि सीसीटीवी में कहीं भी उनका चेहरा न नजर आए और पहचान न हो सके। सामान्य रूप से कोई उन बदमाशों को पहचान न पाए। यही हुआ और बदमाश एक झटके में वारदात कर फरार हो गए।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी पुलिस वारदात के बाद से पूरे इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है। क्योंकि सीसीटीवी में बदमाशों के दिखने के बाद उन्हें बाइक के नंबर से पहचाना जा सकता है। लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि पुलिस मोबाइल नेटवर्क से भी बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मौके पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा सहित एसपी सिटी और फोर्स पहुंची थी। दिनदहाड़े बीच सड़क इस तरह लूट होना एक बड़ी वारदात है। पुलिस की 4 टीमें खुलासे में लगी एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक लिकर शॉप के कलेक्शन एजेंट अंकुर सोम से कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में खिर्वा पुल के पास लूट की गई है। एजेंट शॉप से 5 लाख रुपए कैश लेकर जा रहे थे। खिर्वा पुल के पास एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए और तमंचे के बल पर लूट की है। लगभग 5 लाख रुपए लूटे गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी भी चैक किए जा रहे हैं। पूछताछ हो रही है। पुलिस ने पूरे मामले के खुलासे के लिए 4 टीमें लगाई हैं। कंकरखेड़ा थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम भी लगी है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है। कई दुकानों का कैश लेकर लौट रहा था कैशियर वहीं लिकर कंपनी से जुड़ा स्टाफ भी सूचना पर थाने पर पहुंचा। थाने पर पहुंचे अनिल शर्मा ने बताया कि अंकुर सोम नामक युवक हमारा ही स्टाफ है। जो रोजाना कैश कलेक्शन का काम करता है। रोजाना की तरह आज बुधवार को भी वो 5-6 दुकानों से कैश कलेक्टर कर वापस लौट रहा था। जिटौली की दुकान से उसने लास्ट कैश कलेक्ट किया और वापस आ रहा था। तभी उसके साथ खिर्वा रोड पर यह वारदात हुई। तीन बदमाश एक बाइक पर आए और कैश लूट ले गए। कहा कि पोंटी चड्‌डा ग्रुप से हमारा कोई संबंध नहीं है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version