Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में शादी समारोह के दौरान युवक की हत्या: घुड़चढ़ी में...

मेरठ में शादी समारोह के दौरान युवक की हत्या: घुड़चढ़ी में कंधा लगने पर दबंगों ने चाकूओं से हमला, आरोपियों की तलाश जारी – Meerut News


Rizwan Khan | मेरठ11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक कौशिंदर का फाइल फोटो

मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव बढ़ला केथवाड़ा में एक शादी समारोह के दौरान हुई घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। रविवार देर रात घुड़चढ़ी के दौरान मामूली से विवाद ने एक युवक की जान ले ली।

25 वर्षीय कोशिंदर अपने पड़ोसी राजेश की घुड़चढ़ी में शामिल हुआ था। कार्यक्रम में डीजे पर नशे में धुत कुछ लोग फायरिंग करते हुए नाच रहे थे। इसी दौरान कोशिंदर का कंधा गांव के प्रदीप के भांजे से टकरा गया। इस छोटी सी बात पर भांजे ने कोशिंदर की बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी।

विवाद बढ़ने पर संदीप और प्रदीप समेत कई लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कोशिंदर पर चाकुओं से हमला कर दिया। एक चाकू कोशिंदर के सीने में लगा और वह वहीं गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई ने गांव के चार दबंगों और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version