Homeस्पोर्ट्समैच जीतने के बाद गदगद हुए कप्तान सूर्यकुमार, इन खिलाड़ियों की तारीफ...

मैच जीतने के बाद गदगद हुए कप्तान सूर्यकुमार, इन खिलाड़ियों की तारीफ में खोला दिल – India TV Hindi


Image Source : BCCI TWITTER
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव

Indian Captain Suryakumar Yadav: भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वहीं युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम ने भारत को जीतने के लिए 133 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के बाद कप्तान सूर्या ने वरुण और अर्शदीप की तारीफ की है। 

वरुण चक्रवर्ती की तारीफ में खोला दिल

मैच जीतने के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं। गेंदबाजों ने प्लान बनाया और उसे सही तरीके से लागू किया। फिर जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह सोने पर सुहागा था। हमने दक्षिण अफ्रीका में भी यही किया था। हार्दिक पर नई गेंद फेंकने की जिम्मेदारी ली, ताकि एक्सट्रा स्पिनर को खेलने के लिए जगह मिल सके। वरुण चक्रवर्ती की तैयारी अच्छी है। वह चीजों को बहुत सरल रखते हैं। यही चीज उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। 

अर्शदीप ले रहे हैं जिम्मेदारी: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अर्शदीप सिंह एक्सट्रा जिम्मेदारी ले रहे हैं। उनके पास अनुभव है और वह बहुत कुछ सीख रहा है। गौती भाई (कोच गौतम गंभीर) बहुत आजादी दे रहे हैं। हमने जो 2024 टी20 विश्व कप में किया था उससे थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं। हमारे पास प्लान है, हम उसी तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं और उससे बहुत खुश हैं। हम सभी सेशन में फील्डिंग कोच के साथ वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम सभी मेहनत कर रहे हैं। 

अभिषेक शर्मा ने लगाया दमदार अर्धशतक

भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने इसके बाद मैच में 34 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और 8 छक्के लगाए हैं। उनकी वजह से ही टीम इंडिया ने 43 गेंदें शेष रहते हुए टारगेट चेज कर लिया। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

अभिषेक शर्मा ने 8 छक्के लगाते ही कर दिया बड़ा कारनामा, एक झटके में तोड़ा युवराज सिंह का 18 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत को जीत दिलाकर हीरो बने 2 खिलाड़ी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version