बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में लखीसराय के गढ़ी बिशनपुर उच्च स्कूल की स्टूडेंट रीशिका ने राज्य में नौवां स्थान हासिल किया है। किसान पिता मुकेश यादव की बेटी रीशिका की इस उपलब्धि से पूरा जिला गौरवान्वित है।
.
रीशिका के घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। परिजन और रिश्तेदार मिठाई बांटकर खुशियां मना रहे हैं। स्कूल के शिक्षक और सहपाठी भी उनकी इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
मेधावी छात्रा रीशिका बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखती थी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। रीशिका का लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करना है।
लगन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत
स्कूल के शिक्षक सुमन कुमार के अनुसार रीशिका शुरू से ही कक्षा में अव्वल रही हैं। उनकी मेहनत और लगन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।
रीशिका की यह उपलब्धि साबित करती है कि दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन से कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।