Homeदेशमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे; महाराष्ट्र विधानसभा...

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे; महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई; हिजबुल्लाह चीफ सीक्रेट जगह दफन


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Morning News Brief; Israel Hezbollah War | S Jaishankar Pakistan SCO Meeting

2 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान दौरे को लेकर रही। एक खबर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार और ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के बयान से जुड़ी रही।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के तौर पर 20,000 करोड़ रुपए जारी करेंगे। इससे देशभर के 9.4 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
  2. PM मोदी महाराष्ट्र के वाशिम जाएंगे। राज्य के लिए ₹56 हजार करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे।
  3. हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए सिंगल फेज में वोटिंग होगी।
  4. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आएंगे। चुनाव आयोग ने शाम 6.30 बजे के बाद का समय निर्धारित किया है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. विदेश मंत्री जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे, 15-16 अक्टूबर को SCO की बैठक में शामिल होंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान जाएंगे। वे इस्लामाबाद में SCO के हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में शामिल होंगे। पिछले 9 साल में पहली बार होगा जब कोई भारतीय मंत्री पाकिस्तान जाएगा। जनवरी 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिसंबर 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान दौरे पर गई थीं।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से सवाल किया गया कि क्या जयशंकर की यात्रा भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को सुधारने की कोशिश है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि भारत SCO चार्टर को लेकर प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्री की यात्रा का यही कारण है। इसका कोई और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।

जयशंकर ने कहा था- बातचीत का दौर खत्म: पाकिस्तान ने 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को SCO मीटिंग के लिए न्योता दिया था। 30 अगस्त को जयशंकर ने कहा था-

पाकिस्तान से बातचीत का दौर खत्म हो चुका है। हर चीज का समय होता है, हर काम अंजाम तक पहुंचता है। ​​​​जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हट चुका है, मुद्दा खत्म हो चुका है। अब हम पाकिस्तान से किसी रिश्ते पर क्यों विचार करें।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. तिरुपति लड्डू विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने SIT बनाने को कहा, जांच की निगरानी CBI डायरेक्टर करेंगे आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने स्वतंत्र जांच के लिए SIT बनाने का आदेश दिया है। इस कमेटी में CBI और राज्य पुलिस के 2-2 और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) का एक अधिकारी रहेगा। जांच की निगरानी CBI डायरेक्टर करेंगे।

CM नायडू ने लैब रिपोर्ट सार्वजनिक की, विवाद बढ़ा: CM नायडू ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि पूर्व जगन सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल मिलाया गया था। जुलाई में सामने आई रिपोर्ट में लड्डुओं में चर्बी की पुष्टि हो गई थी। हालांकि, टीडीपी ने दो महीने बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए 22 सितंबर को SIT भी बनाई। लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद 1 अक्टूबर को SIT जांच रोक दी गई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बिल्डिंग से कूदे, नीचे जाल रहने के कारण जान बची

महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल ने मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उनके साथ विधायक हिरामन खोसकर भी कूद पड़े। हालांकि जाल लगे होने के कारण दोनों की जान बच गई। झिरवल की गर्दन पर चोट आई है। नरहरी डिप्टी CM अजित पवार गुट के विधायक हैं। वे धनगर समुदाय को ST का दर्जा दिए जाने की मांग का विरोध कर रहे हैं। झिरवल ने कहा कि हम ST आरक्षण प्रभावित नहीं होने देंगे। धनगर समुदाय को महाराष्ट्र में फिलहाल OBC का दर्जा प्राप्त है।

क्या है पूरा मामला: धनगर समुदाय को ST का दर्जा देने की मांग के खिलाफ झिरवल समेत कई आदिवासी विधायकों ने 4 अक्टूबर को ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। झिरवल ने कहा था कि CM हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हमारे पास प्लान बी तैयार है। एक घंटे के अंदर उन्होंने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. गोल्ड ऑल टाइम हाई पर: 10 ग्राम सोने की कीमत ₹75,964 हुई, चांदी 92,200 रुपए प्रति किलो 10 ग्राम सोने की कीमत 349 रुपए बढ़कर 75,964 रुपए हो गई है। यह ऑल टाइम हाई है। वहीं चांदी 1529 रुपए बढ़कर 92,200 रुपए प्रति किलो हो गई है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।

इस साल सोना ₹12,612 महंगा हुआ: इस साल सोने के दाम 12, 612 रुपए बढ़ चुके हैं। इस साल के अंत तक सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक भी पहुंच सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. हिजबुल्लाह चीफ को सीक्रेट जगह दफनाया, ईरान में सुप्रीम लीडर खामेनेई ने ग्रैंड मस्जिद में नमाज पढ़ी

नसरल्लाह की मौत पर शोक सभा में कुरान पढ़ते हुए ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (सबसे दाएं) और ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान (सबसे बाएं) ।

इजराइली हमले में 27 सितंबर को मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को 7 दिन बाद सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इजराइली हमले के डर से उसे सीक्रेट जगह पर दफनाया गया है। जिस वक्त नसरल्लाह को दफनाया जा रहा था, उसी वक्त ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में नमाज पढ़ी।​​​

खामेनेई बोले- इजराइल का खात्मा जरूरी: खामेनेई ने कहा, ‘इजराइल का खात्मा जरूरी है। मुसलमानों में दरार डाली जा रही है। मिडिल ईस्ट में हमारा दुश्मन एक है। इजराइल पर हमास का 7 अक्टूबर का हमला जायज था। इजराइल कभी भी हमास और हिजबुल्लाह को नहीं हरा पाएगा।’

3 लाख लेबनानी नागरिक सीरिया पहुंचे: लेबनान में इजराइली हमले बढ़ने के बाद से लगभग 3 लाख लोग भागकर सीरिया चले गए हैं। लेबनान सरकार के मुताबिक अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देश छोड़ दिया है। उधर, हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 24 घंटे में 230 मिसाइल हमले किए। खामेनेई के भाषण के तुरंत बाद लेबनान की तरफ से भी दर्जनों रॉकेट दागे गए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 34 नक्सली मार गिराए, दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर मुठभेड़ हुई

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ में 34 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर मुठभेड़ हुई। सर्च ऑपरेशन में 31 नक्सलियों के शव मिले हैं। वहीं AK-47, एसएलआर समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।

इस साल 171 नक्सली मारे गए: इस साल बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 171 नक्सलियों को मार गिराया गया है। बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित 7 जिले शामिल हैं। उधर, 11 दिन में यह तीसरी मुठभेड़ है। 24 सितंबर को भी सुकमा जिले में 2 नक्सली मारे गए थे। ​​​​​​​पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. विमेंस टी-20 वर्ल्डकप: न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन का अर्धशतक

भारत को विमेंस टी-20 वर्ल्डकप के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 58 रन से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत का दूसरा मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा। इस हार के बाद भारतीय टीम ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, न्यूजीलैंड टॉप पर है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है।

मैच के हाईलाइट्स: सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। सोफी डिवाइन 57 और मैडी ग्रीन 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए रेणुका सिंह 2, अरुंधति और आशा शोभना ने 1-1 विकेट लिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज 13, दीप्ति शर्मा 13, मंधाना 12 और ऋचा घोष ने 12 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी मैयर ने 4 विकेट झटके। ली ताहुहु ने 3, एडेन कार्सन ने 2 और अमेलिया कर ने 1 विकेट लिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: सोमनाथ मंदिर के पास अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन: सुप्रीम कोर्ट बोला- आदेश की अवमानना ​​हुई है तो जिम्मेदार जेल जाएंगे; गुजरात सरकार से जवाब मांगा (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा: कहा- अचानक रिवॉल्वर चल गई, खून का फव्वारा निकल गया; 3 दिन पहले खुद से गोली लगी थी (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: केजरीवाल ने 9 साल बाद CM आवास छोड़ा: AAP सांसद के बंगले में शिफ्ट हुए; 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: SC रिजर्वेशन में कोटे में कोटा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका खारिज की, कहा- फैसले में फिर से विचार करने जैसा कुछ नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
  5. नेशनल: कोलकाता रेप-मर्डर, जूनियर डॉक्टरों ने दोबारा हड़ताल खत्म की: कहा- ममता सरकार को ​​​​​​​डेडलाइन देंगे, मांगें नहीं मानी तो आमरण अनशन करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  6. दिल्ली MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव: SC बोला- LG ऐसे दखल देंगे तो लोकतंत्र का क्या होगा; अध्यक्ष चुनाव पर भी अगली सुनवाई तक रोक (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

टेलर स्विफ्ट का साइन किया गिटार दोबारा नीलाम होगा

अमेरिका में एक शख्स ने नीलामी में सिंगर टेलर स्विफ्ट का साइन किया हुआ गिटार खरीदा और फिर उसे हथौड़े से तोड़ दिया था। ये गिटार फिर से नीलाम किया जा रहा है, यह ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर बेचा जा रहा है। पिछली नीलामी में गिटार 4 हजार डॉलर यानी ₹3.3 लाख में खरीदा गया था।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. सक्सेस स्टोरी: किसानी की चाहत में करोड़ों का कर्ज चढ़ा: बेटे के स्कूल के बाहर सब्जियां बेचीं, बताते हुए रोए; गिरकर दोबारा उठे तो लगातार फिल्में मिलीं
  2. नायब के गांववाले बोले- अब CM हाउस से नहीं भगाते: वाजपेयी के टाइम दरी बिछाई, अब हरियाणा के मुखिया
  3. VIP इंटरव्यू: बजरंग पूनिया बोले- BJP जबरदस्ती राजनीति में खींच लाई: मैं किसी गुट में नहीं, आंदोलन की वजह से खेल खराब हुआ
  4. नवरात्रि का दूसरा दिन- मेघालय और हिमाचल से रिपोर्ट: मन्नत के लिए कबूतर के पर कतरते हैं, मां की ज्योति बुझाने अकबर ने खोदी थी नहर
  5. लेबनान में हिजबुल्लाह के गढ़ में पहुंचा दैनिक भास्कर: बेरूत में उड़ रहे इजराइली ड्रोन, इमारतों के मलबे पर हिजबुल्लाह के पोस्टर- परचम बुलंद रहे
  6. दीपावली कब मनाएं, अब भी तय नहीं: काशी-उज्जैन सहित देश के ज्योतिषियों ने कहा – 31 को मनाएं, अयोध्या में 1 नवंबर को मनेगी
  7. सेहतनामा- नवरात्रि के 9 दिन व्रत से बॉडी होगी डिटॉक्स: उपवास का महत्व बताने वाले वैज्ञानिक को मिला नोबेल, व्रत के 10 हेल्थ बेनिफिट्स
  8. जरूरत की खबर- थाईलैंड में स्कूल बस में लगी आग: 25 स्टूडेंट्स की मौत, भारत में स्कूल बसों को लेकर क्या हैं नियम, जानें सब कुछ​​​​​​​

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version