मोगा पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सागर, हरमेश और दीपक के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों के खिलाफ
.
एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि आरोपियों ने हाल ही में कस्बा बाघा पुराना और कस्बा निहाल सिंह वाला में स्थित पेट्रोल पंपों को निशाना बनाया था। वारदात के दौरान आरोपियों ने न केवल पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट की, बल्कि तोड़फोड़ भी की और नकदी लूट ली। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से अलग-अलग स्थानों से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो LED टीवी, एक बाइक और एक सेफ (तिजोरी) बरामद किया है। गिरोह के चार अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय था और इनके द्वारा की गई वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल था।