पंजाब के मोगा में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 100 ग्राम हेरोइन और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद हुआ है।
.
थाना प्रभारी सुनीता शर्मा के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर निहालगढ़ के पास नाकाबंदी की गई। मखू रोड पर घूम रहे संदिग्धों की तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित (वार्ड नंबर 30, मोगा) और लवप्रीत सिंह (रामूवाला कला) के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोट इसे खा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों पर पहले से भी एक-एक मामला दर्ज है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी हेरोइन कहां से लाए थे और इसे किसे सप्लाई करने वाले थे। मोगा जिले में नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।