मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत में शुक्रवार की शाम पूर्व जिला पार्षद राजेंद्र राय और मुखिया जगरनाथ राय के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस हिंसक झड़प में एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना में पैक्स चुनाव
.
बताया गया कि शुक्रवार की शाम मुखिया जगरनाथ राय ने होली को लेकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी का आयोजन किया। इसी दौरान उनके समर्थकों ने पूर्व जिला पार्षद के पैक्स प्रत्याशी चंचल राय पर हमला कर दिया। जिसमें चंचल राय को बचाने आए उनके भतीजे राहुल को चाकू लग गया। जिसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
उसकी मौत की खबर सुनते ही गांव में तनाव बढ़ गया। जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने मुखिया के घर को घेर लिया। वहीं मुखिया और उनके समर्थक घर में बंद हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार, केसरिया थाना पुलिस और चकिया डीएसपी मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
जहां पुलिस ने घटनास्थल से 4 खोखा बरामद किए। वहीं पुलिस ने मुखिया जगरनाथ राय समेत 12 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया। घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इसी साल मैट्रिक का दिया था एग्जाम
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राहुल अपने दरवाजे पर था और उसके चाचा के साथ मारपीट करने के लिए तमाम लोग आए हुए थे, मार जब होने लगी तो वह बीच बचाव करने के लिए गया, इसी दौरान किसी ने उसे पेट में चाक़ू मार दिया, राहुल इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा दिया था रिज़ल्ट का इंतज़ार कर रहा था।
पेट में चाकू लगने से हुई मौत
चकिया DSP सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व की आपसी रंजिश को लेकर पूर्व जिला पार्षद और मुखिया समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसमें एक युवक के पेट में चाकू लग गई जिसे इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई, शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं घटना में शामिल स्थानीय मुखिया सहित 12 को हिरासत में लिया गया है, जाँच की जा रही है घटना में कौन कौन लोग और शामिल थे।