मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार पर विभागीय कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है। शिक्षा विभाग ने उनके खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में जांच के आदेश दिए हैं। पहला मामला बेंच-डेस्क की खरीद में भारी अनियमितता का है। इस संबंध में 15 जनवरी को विभाग न
.
दूसरा मामला 9वीं और 11वीं की परीक्षा से जुड़ा है। विभाग ने 28 मार्च को एक पत्र जारी कर आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र समय पर विद्यालयों तक नहीं पहुंचाए गए।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्पष्ट किया है कि नीतीश सरकार में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिले में डीईओ के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई इसका उदाहरण है। संजीव कुमार के मामले में भी दोष सिद्ध होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जांच पूरी होने के बाद होगी कार्रवाई
शिक्षा मंत्री के बयान से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार दो कार्रवाई के निर्देश से डीईओ की स्थिति नाजुक हो गई है। विभाग मामले को गंभीरता से ले रहा है। जांच पूरी होने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।