जशपुर में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
जशपुर के बगीचा से कुसमी जा रही तेज रफ्तार यात्री बस (CG 14 G 0136) सोमवार को महनई गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बस में करीब 50 यात्री सवार
.
घटना बगीचा थाना क्षेत्र की है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हादसे के वक्त बस चालक मोबाइल फोन चला रहा था, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। घटना के तुरंत बाद बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।
यात्रियों की जान जोखिम में डालकर चला रहा था पुरानी बस
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस काफी पुरानी थी। इसकी स्थिति भी ठीक नहीं थी। फिर भी यात्रियों की जान जोखिम में डालकर इसका संचालन किया जा रहा था।
घायल यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।