मोहाली जिला के खरड़ में फ्लैट बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाना सदर पुलिस ने न्यू सन्नी एनक्लेव जंडपुर स्थित रिहास प्रॉपर्टी के डायरेक्टर शिवकुमार शर्मा, उनकी पत्नी नेहा शर्मा और बिजनेस पार्टनर विकास शर्मा के खिलाफ के
.
28 लाख में तय हुआ था फ्लैट का सौदा ओंकार सिंह ने बताया कि वह खरड़ में फ्लैट खरीदने के लिए जंडपुर रोड स्थित रिहास प्रॉपर्टी पहुंचे। वहां शिवकुमार शर्मा ने उन्हें सुखविंदर सिंह के फ्लैट का सौदा कराया, जिसकी कीमत 28 लाख तय हुई। जून 2023 में आरोपियों ने उनसे 5 लाख रुपए बतौर बयाना राशि नकद ले लिए और हस्ताक्षरित बयाना दस्तावेज सौंप दिए।
लोन कराने के नाम पर 1.50 लाख और लिए आरोपियों ने फ्लैट के लिए बैंक से लोन कराने का वादा किया और ओंकार सिंह से 1.50 लाख रुपए और ले लिए। बाद में आरोपियों ने बताया कि सिविल स्कोर खराब होने के कारण लोन मंजूर नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने कहा कि फ्लैट किसी और को बेचकर पैसे वापस कर देंगे।
चेक बाउंस और आंशिक भुगतान जब ओंकार सिंह ने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने उन्हें 2 लाख का चैक दिया, जो बाउंस हो गया। इसके बाद 50,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए और 1.20 लाख रुपए नकद लौटाए। शेष 5.20 लाख रुपए के लिए आरोपियों ने पांच चैक दिए, जो सभी बाउंस हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने शिवकुमार शर्मा, नेहा शर्मा और विकास शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।