मोहाली जिले के खरड़ में रिश्तेदारी का फायदा उठाते हुए रकम डबल करने का लालच देकर 37 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने दो महिलाएं समेत 4 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
शिकायतकर्ता महिंदर पाल, निवासी शिवालिक सिटी, खरड़ ने बताया कि जयपाल, निवासी बेगमपुर बस्ती, जालंधर उसका रिश्तेदार है। 2020 में जयपाल अपनी पत्नी सुरेखा और मां बयासो देवी के साथ फेज-7, मोहाली की मार्केट में उनकी पत्नी से मिला था। जयपाल और उसके परिवार ने इन्वेस्टमेंट में पैसे दोगुना करने का दावा कर उन्हें अपने झांसे में ले लिया।
महिंदर पाल ने बताया कि रिश्तेदार होने के कारण भरोसा बन गया और उन्होंने 2022 में पहली बार 5.10 लाख रुपए निवेश किए। जयपाल ने कहा कि रकम 7 महीने में दोगुना हो जाएगी। इसके बाद नए प्लान के तहत उन्होंने 25 मार्च 2021 को 3.30 लाख और 16 जुलाई 2021 को 7.40 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
37 लाख रुपए की ठगी
आरोपियों ने अलग-अलग तारीखों पर उनसे कुल 37 लाख रुपए निवेश करवा लिए। उन्होंने 20 लाख रुपए की रसीद भी दी। लेकिन जब पॉलिसियां मैच्योर होने लगीं और पैसे वापस मांगे गए तो जयपाल ने “ओशियन इन्वेस्टमेंट कंपनी” के नाम पर 5 लाख का चेक थमा दिया। जांच में पता चला कि कंपनी का खाता पहले ही बंद हो चुका था।