Homeराशिफलमोहिनी एकादशी पर आजमाकर देखें ये उपाय, भगवान विष्णु की कृपा से...

मोहिनी एकादशी पर आजमाकर देखें ये उपाय, भगवान विष्णु की कृपा से आर्थिक तंगी होगी दूर


Last Updated:

Mohini Ekadashi 2025 Remedies: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हर वर्ष मोहिनी एकादशी का व्रत किया जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 8 मई को है. मोहनी एकादशी के दिन बुधादित्य योग, हर्षण योग समेत कई शुभ योग…और पढ़ें

मोहिनी एकादशी पर आजमाकर देखें ये उपाय

हाइलाइट्स

  • मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई को है.
  • भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें.
  • तुलसी के पत्ते ना तोड़ें, पूजा अवश्य करें.

मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई दिन गुरुवार को किया जाएगा. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, इस दिन व्रत रखकर विधि विधान के साथ चतुर्भुज स्वरूप भगवान नारायण और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और हर कार्य सिद्ध होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप रखकर देवताओं को अमृत पान करवाया था. ज्योतिष शास्त्र में मोहिनी एकादशी का महत्व बताते हुए विशेष उपाय भी बताए गए हैं. इन उपायों के करने से भगवान विष्णु की कृपा से सभी कष्ट दूर होते हैं और धन लाभ की प्राप्ति होती है. साथ ही कुंडली में अगर कोई भी दोष है तो वह भी दूर हो जाएगा. आइए जानते हैं मोहिनी एकादशी के दिन कौन से उपाय करने से अच्छा धन लाभ होगा….

इस उपाय से समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मोहिनी एकादशी का व्रत रखकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करें. साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम और कनकधारा स्तोत्र का पाठ भी करना चाहिए. साथ ही इस दिन कुछ ना कुछ दान भी अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में ग्रहों का दोष दूर होता है और जीवन में चल रहीं समस्याओं से मुक्ति भी मिलती है.

मोहिनी एकादशी के दिन ध्यान रखें यह बात
मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी की पूजा अवश्य करनी चाहिए लेकिन ध्यान रखें कि इस दिन भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. मान्यता है कि एकादशी के दिन तुलसी निर्जला व्रत रखकर भगवान विष्णु के ध्यान में रहती हैं. इसलिए इस दिन तुलसी की सुबह शाम पूजा अवश्य करें लेकिन तुलसी के पत्ते ना तोड़ें. साथ ही शाम के समय दो घी के दीपक तुलसी के पास जलाएं.

इस उपाय से व्यापार में होगी तरक्की
अगर दुकान या बिजनस सही से नहीं चल रहा है तो मोहिनी एकादशी का व्रत रखकर 11 गोमती चंक्र और एकाक्षी नारियल लें. इन दोनों चीजों को पीले कपड़े में बांधकर एक पोटली बना लें और दुकान या बिजनस के मंदिर में रख दें और फिर पूजा अर्चना करें. इसके बाद पोटली को दुकान या बिजनस कर रहे स्थल के मुख्य द्वार पर लटका दें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और धन प्राप्ति के शुभ संयोग बनेंगे.

इस उपाय से भाग्य देगा साथ
मोहिनी एकादशी के दिन गुरुवार का भी संयोग बन रहा है इसलिए इस दिन भगवान विष्णु के साथ केले के वृक्ष की भी पूजा अर्चना करें. साथ ही केले के पेड़ की जड़ में हल्दी की गांठ भी अर्पित करें और घी का दीपक भी जलाएं. ऐसा करने से भाग्य हमेशा आपका साथ देगा और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति भी मजबूत होगी, जिससे आपको जीवन के हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा.

इस उपाय से आर्थिक तंगी होगी दूर
मोहिनी एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का अभिषेक करें और एक पान के पत्ते पर ॐ विष्णवे नमः मंत्र लिखकर अर्पित कर दें. इसके बाद विष्णु चालीसा या श्रीमद्भगवद्गीता पाठ का करें और घी के दीपक से आरती उतारें. साथ ही शाम के समय घर के मेन गेट पर घी का दीपक भी जलाएं. ऐसा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आएगी और आर्थिक तंगी भी दूर होगी.

homedharm

मोहिनी एकादशी पर करें ये उपाय, भगवान विष्णु की कृपा से आर्थिक तंगी होगी दूर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version