Homeराज्य-शहरमौसम का हाल: तापमान फिर 41 डिग्री, लू जैसे हालात, अगले...

मौसम का हाल: तापमान फिर 41 डिग्री, लू जैसे हालात, अगले 4 दिन तपिश भरे – Indore News



बुधवार को फिर लू चलने जैसी स्थिति बन गई। दोपहर 12 से 3 बजे के बीच हवा तो चल रही थी, लेकिन एहसास गरमागरम हो रहा था। सुबह 10 बजे तक धूप सामान्य थी, लेकिन फिर तेज होती चली गई। अगले चार दिन मौसम इसी तरह का रहने वाला है।

.

28 अप्रैल से दिन के मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है। हलके बादल छाएंगे, जिससे धूप का लगातार रहने वाला सफर बीच-बीच में थमता रहेगा। हालांकि इससे तापमान पर असर नहीं होगा। यह 39 से 41 डिग्री के बीच ही रहने वाला है।

बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। मंगलवार रात पारा 24 डिग्री रहा, जो औसत से 2 डिग्री अधिक रहा। अच्छी बात यह है कि दिन में तेज गर्मी पड़ने के बाद शाम के समय हवा चलने से थोड़ी राहत मिल रही है।

इस बार अप्रैल में गर्मी को रोकने वाले पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहे हैं। विक्षोभ आए, लेकिन हलके बादल ही छाए रहे। पिछले दो साल के मुकाबले इस बार सबसे कम विक्षोभ आए हैं। वहीं इस महीनेे में चौथी बार दिन का तापमान 41 डिग्री पार हुआ है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version