Homeहरियाणायमुनानगर में करंट के झटके से हिला पूरा इलाका: बच्चा गंभीर...

यमुनानगर में करंट के झटके से हिला पूरा इलाका: बच्चा गंभीर घायल, लेंटर-दीवार टूटी; 66 हजार वोल्ट लाइन पर फंसी पतंग उतारते समय हादसा – Yamunanagar News


घर पर बैठी महिलाएं जानकारी देते हुए।

यमुनानगर में 66 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के झटके से पूरा इलाका हिल गया। 12 वर्षीय बच्चा लाइन पर फंसी पतंग को लोहे के पाइप से निकाल रहा था। जिससे वह लाइन की चपेट में आ गया और गंभीर घायल हो गया। वहीं दो पड़ोसी घरों में लेंटर और दीवार क्षतिग्रस्त हो

.

घटना शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। घायल बच्चे की पहचान चीवेश के रूप में हुई है, जो साढौरा का रहने वाला है। स्कूल की छुट्टियों में वह अपनी बुआ संतोष सैनी के घर आदर्श नगर कैंप में रहने आया था।

हादसे के समय संतोष घर पर थीं और चीवेश बाहर खेल रहा था। बच्चे को पहले यमुनानगर के सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया।

हाई टेंशन लाइन से हुए हादसे की 2 तस्वीरें…….

लाइट के झटके से पड़ोसी घर का लेंटर उखड़ा।

लाइट के झटके से दीवार क्षतिग्रस्त

दो पड़ोसी घरों को भारी नुकसान

इस हादसे में दो पड़ोसी घरों को भी भारी नुकसान हुआ है। अनूप कुमार और अनीता त्यागी के घरों में करंट का इतना जोरदार झटका लगा कि लेंटर और एक घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। लोहे की अलमारी टूट गई और टीवी, एलईडी, फ्रिज समेत लाखों रुपए के बिजली उपकरण जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने इस नुकसान की भरपाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version