Homeहरियाणायमुनानगर में 'क्रिसमस डे' पर लगा भंडारा: गॉड यीशु के बाल...

यमुनानगर में ‘क्रिसमस डे’ पर लगा भंडारा: गॉड यीशु के बाल स्वरुप की लगी प्रदर्शनी, चर्च पहुंचे लोगों ने कैंडल जलाकर की प्रार्थना – Yamunanagar News


यमुनानगर के शहीद भगत सिंह चौक के नजदीक चर्च में क्रिसमस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर चर्च को श्रद्धालुओं ने कापी सुंदर ढंग से सजाया। क्रिसमस डे कार्यक्रम के आयोजन पर चर्च में श्रद्धालुओं ने कैंडल जलाकर गॉड यीशु की प्रार्थना किए।

.

चर्च के पादरी और श्रद्धालु सुबह से चर्च में आने वाले लोगों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं देकर उनका स्वागत किए। चर्च में गॉड यीशु के द्वारा दिए गए उपदेशों और गीतों के माध्यम से संसार में शांति अमन और चैन के लिए प्रार्थना किया गया। श्रद्धालु रेखा और अनिकेत ने बातचीत करते हुए बताया कि जिस तरह से हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्णा के जन्म को लेकर जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन या त्योहार को मनाया जाता है, उसी तरह गॉड यीशु के जन्म उत्सव को लेकर भी क्रिसमस डे उत्सव या त्योहार को मनाया जाता है।

क्रिसमस डे पर गॉड यीशु के बाल रूप और जन्म के समय को दर्शाया गया है। चर्च में इसकी प्रदर्शनी भी लगाई गई है। चर्च के पादरी ने बताया कि गॉड यीशु किस तरह से मानवता को भलाई का संदेश दिए, उन्होंने मानवता की भलाई के लिए अपने शरीर को पीड़ा पहुंचकर लोगों का भला किय। लोगों को सच्चाई ईमानदारी और धर्म का मार्ग दिखाया।

क्रिसमस डे पर चर्च को भी सजाया गया और आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन व भंडारे का भी आयोजन किया गया। यहां पर आने वाले श्रद्धालु अपने परिवार की सुख समृद्धि और अच्छी कामना की गॉड यीशु से प्रार्थना करते हैं कि गॉड उन पर अपनी कृपा बनाए रखें और उनके परिवार को हर दुख संकट से बचाए। देशभर में क्रिसमस डे का पर व बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है क्रिसमस डे पर झांकियां भी निकाली जाती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version