Homeबिहारयातायात सिपाही ने बाइक चालक का छुआ पैर, मांगी माफी: युवक...

यातायात सिपाही ने बाइक चालक का छुआ पैर, मांगी माफी: युवक ने कहा- नगर निगम से जुड़े हैं, वर्दी उतरवा देंगे; वन-वे पर गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद – Katihar News



कटिहार के पुरानी बाटा चौक पर शुक्रवार को यातायात व्यवस्था के दौरान एक अजीबोगरीब घटना हुई। वन वे सड़क पर यातायात सिपाही अमरेश कुमार ने एक बाइक चालक को साइड करने को कहा, जिसके बाद स्थिति अचानक गंभीर हो गई और ड्रामा शुरू हो गया।

.

यातायात सिपाही ने बताया कि वन वे सड़क पर बाइक चालक को रोककर साइड करने की बात कही, लेकिन इसके जवाब में बाइक चालक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर सिपाही ने उसे थप्पड़ मार दिया।

बाइक चालक ने बीच सड़क पर ड्रामा शुरू कर दिया, जिससे दोनों ओर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाइक चालक ने सिपाही को धमकी दी कि वह उसकी वर्दी उतरवा देगा और खुद को नगर निगम से जुड़ा बताया। जाम और बढ़ते हंगामे को देखते हुए सिपाही को मजबूरन बाइक चालक का पैर छूकर माफी मांगनी पड़ी ताकि यातायात सामान्य हो सके।

सिपाही अमरेश कुमार ने कहा कि वह और उनकी टीम शहर में ट्रैफिक की समस्या को हल करने में जुटे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्हें इस घटना के बाद अपने अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग है।

इस घटना ने यातायात पुलिस और स्थानीय नागरिकों के बीच बढ़ती असहमति को उजागर किया है। जहां सिपाही अपनी ड्यूटी कर रहे थे, वहीं बाइक चालक का व्यवहार गैर-जिम्मेदाराना था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version