Homeछत्तीसगढयुवती ने कुएं में कूदकर दी जान, प्रेमी गिरफ्तार: शादी तय...

युवती ने कुएं में कूदकर दी जान, प्रेमी गिरफ्तार: शादी तय होने पर मंगेतर को प्रेमी ने भेजी अपने साथ युवती की फोटो – Balrampur (Ramanujganj) News


युवती के प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलरामपुर जिले में शादी टूटने की आशंका से व्यथित युवती ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच के बाद पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी युवक ने अपने साथ युवती की फोटो उसके मंगेतर को भेज दी थी, जिसके बाद मंगेतर ने शादी से इ

.

जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पनसरा निवासी युवती संगीता कन्नौजिया का 03 अप्रैल 2025 को गांव के राजेश्वर पटेल के खेत में स्थित कुएं में शव मिला था। पोस्टमॉर्टम में युवती की मौत पानी में डूबने के कारण होना बताया गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया। जांच में पता चला कि संगीता कन्नौजिया का विवाह चलगली निवासी राजेश कुमार रजक के साथ तय हुआ था। विवाह से पहले ही युवती ने आत्महत्या कर ली।

युवती ने कुएं में कूदकर कर ली थी आत्महत्या

प्रेमी ने मंगेतर को भेजी थी फोटो पुलिस जांच में पता चला कि पूर्व में संगीता कन्नौजिया का प्रेम संबंध बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाहा के साथ था। आशीष कुशवाहा ने संगीता के साथ खींची गई अपनी फोटो उसके होने वाले पति राजेश कुमार रजक को मोबाइल पर वॉट्सऐप में भेज दी। इससे राजेश कुमार रजक ने शादी करने में आपत्ति की और दोनों की शादी टूटने की कगार पर आ गई।

इससे परेशान होकर संगीता कन्नौजिया ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के साथ युवती के मंगेतर का पुलिस ने बयान दर्ज किया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आशीष कुशवाहा के खिलाफ धारा 108 का जुर्म दर्ज किया।

वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने आरोपी आशीष कुशवाहा को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version