Homeमध्य प्रदेशयुवाओं ने महिला वेश में ट्रैक्टर-ट्राली पर किया डांस: गणगौर पर्व...

युवाओं ने महिला वेश में ट्रैक्टर-ट्राली पर किया डांस: गणगौर पर्व पर हुआ तखत कार्यक्रम, हजारों से संख्या में शामिल में हुए लोग – Barwani News



बड़वानी जिले के मनवाड़ा में गणगौर पर्व पर तखत कार्यक्रम का हुआ। इस परंपरागत कार्यक्रम में युवाओं ने महिलाओं का वेश धारण कर ट्रैक्टर-ट्राली पर बने स्टेज से प्रस्तुतियां दीं।

.

तकियापुर, मोहिपुरा और पानिया गांव से आई टीमों ने क्षेत्रीय भाषा और फिल्मी गानों पर डांस किया। कार्यक्रम में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन भी मौजूद रहे।

गणगौर पर्व की परंपरा के अनुसार, श्रद्धालु माता रनू बाई को एक दिन के लिए अपने घर ले जाते हैं। वहां रात भर भजन-कीर्तन होता है। मान्यता रखने वाले लोग माता को दूसरे दिन भी अपने घर रखते हैं। तीसरे दिन माता की प्रतिमा को गणगौर घाट पर विसर्जित किया जाता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version