Homeउत्तर प्रदेशयूपी में वक्फ की 1.35 लाख संपत्तियों पर अवैध कब्जा: वक्फ...

यूपी में वक्फ की 1.35 लाख संपत्तियों पर अवैध कब्जा: वक्फ निदेशक बोले- संभल में वक्फ की जगह पर सरकार ने बनवाया कॉलेज और मंडप – Sambhal News


संभल में वक्फ बोर्ड निदेशक इमरान तुर्की ने कहा की मुख्यमंत्री के साथ निर्देश है कि वक्फ जमीन खरीदने वाला और बेचने वाला दोनों ही जेल जाएंगे। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वक्फ की 80-85 प्रतिशत भूमि पर अवैध कब्जा है।

.

हमारी सरकार ने दो स्थानों पर अवैध कब्जा हटवा कर एक जगह लड़कियों के पढ़ने के लिए इंटर कॉलेज और दूसरी जगह शादी का मंडप बनवाया है। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब असदुद्दीन ओवैसी सत्यव्रत पुलिस चौकी निर्माण को वक्फ की जमीन पर बता रहे हैं।

संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के गांव मंडी किशन दास सराय में वक्फ विकास निगम के निदेशक इमरान तुर्की ने वक्फ की जमीनों पर हुए अवैध कब्जे को लेकर खुलकर उन्हें चेतावनी दी। कहा कि अवैध कब्जा छोड़ दें नहीं तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा। तुर्की ने कहा कि यूपी में 1,35000 हजार प्रापर्टी है, जिन पर 80-85 प्रतिशत पर कब्जा है।

यह कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, हमारी सरकार लगातार इस पर काम कर रही है। वक्फ की जमीनों से कब्जे हटाकर स्कूल, मदरसे अस्पताल यह चीज बनाई जा रही हैं। संभल के गांव शाहपुर डसर में वक्फ की जमीन थी वो हमने खाली कराकर लड़कियों के लिए गर्ल्स इंटर कॉलेज बनाया उसमें पढ़ाई चल रही है वहीं गांव पंवासा में मंडप बनवाया ।

इमरान तुर्की ने कहा कि वक्फ विकास बोर्ड खुद शिया वक्फ बोर्ड हो या सुन्नी वक्फ बोर्ड हो, दोनों वक्फ की जमीनों के ऊपर विकास का काम कर रहा है। उत्तर प्रदेश में सैकड़ों जगह पर काम चल रहा है, लेकिन यह चीज बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लोगों ने वक्फ के नाम पर वक्फ की जमीनों पर कब्जे कर लिए है, खरीद फरोख्त हो रही है लोगों ने जगह बेच दी है बैनामे कर दिए है। इसीलिए मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा है वक्फ की जमीन पर बैनामा है तो खरीदने वाला भी जेल जाएगा और बेचने वाला भी जेल जाएगा, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संभल में भी यह खेल हो रहा है, सम्भल में जो वक्फ की जमीन है उनके ऊपर लोगों ने मकान बना रखे है। प्लाटिंग कर रहे है उस पर जगह-जगह कब्जे है जितनी भी वक्फ की जमीन है वो खाली होनी चाहिए, वक्फ की जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम भी यही चाहते है सरकार भी यही चाहती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version