Homeछत्तीसगढरकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार: मनेंद्रगढ़...

रकम दोगुना करने का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार: मनेंद्रगढ़ में महिला सहित निवेशकों से की थी 60 लाख रुपये की ठगी, MP में पकड़ा गया – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News



मध्यप्रदेश से गिरफ्तार हुआ ठगी का आरोपी

मनेंद्रगढ़ में 20 माह में निवेशित रकम को दोगुना करने का झांसा देकर करीब 60 लाख रुपये की ठगी के आरोपी मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी कलाम अली को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एकजोत कंपनी और विजन 2022-23 का आरबीआई का फर्जी सर्टीफिकेट भी द

.

जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ मौहारपारा निवासी महिला रेहाना परवीन (45) ने मनेंद्रगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अमलई, शहडोल (म.प्र.) का निवासी कलाम अली अप्रैल 2021 में मौहार पारा आया था। उसने एकजोत कंपनी और विजन 2022-2023 में रुपए जमा करने पर 20 महीने में निवेशित रकम दोगुना होने का झांसा दिया।

रेहाना परवीन ने झांसे में आकर 19.04.2021 को 50 हजार पहली बार जमा किया। अंतिम बार उसने 20 जून 2023 को डेढ़ लाख रुपए जमा किया। अन्य लोगांे ने भी झांसे में आकर लाखों रुपये जमा कराए।

हर माह 10 प्रतिशत रकम देने का वादा कलाम अली ने लोगों को विश्वास में लेने के लिए आरबीआई का फर्जी सर्टीफिकेट दिखाया। रेहाना परवीन सहित अन्य ग्राहकों को उसने पूर्व में जमा रुपए का 10 प्रतिशत प्रतिमाह वापस भी किया। इससे अन्य लोगों ने भी बांड में पैसा जमा करना शुरू कर दिया। रेहाना परवीन ने रिपोर्ट में बताया कि मौहारपारा के अन्य लोगों मो. रिजवान (30), रोहित सिंह (29), गुलशन परवीन (31), विजय लक्ष्मी (53) मालती साहू (33), फिरोज अहमद (40) से पैसे जमा कराए गए। सभी को बांड पेपर भी आरोपी ने दिया था।

पीड़ितों के अनुसार आरोपी कलाम अली ने स्कीम विजन-2022 में एक लाख रूपए जमा करने पर 20 महीने में रकम दोगुना करने का झांसा देकर बताया गया कि 10,000 रुपए ग्राहक को 20 माह तक नियमित रूप से प्राप्त होते रहेंगे। लोगों को विश्वास में लेकर आरोपी ने कंपनी में करीब 60 लाख रुपए जमा कराए और राशि वापस नहीं की।

आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि मनेंद्रगढ़ पुलिस ने फरार आरोपी कलाम अली (44) को मध्ययप्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 420 की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version