Homeस्पोर्ट्सरच दिया इतिहास, आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने...

रच दिया इतिहास, आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली – India TV Hindi


Image Source : PTI
विराट कोहली

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में ऐसा कारनामा कर दिया है, जो इससे पहले कभी हुआ ही नहीं। इस साल आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है और विराट कोहली ने बड़ा कमाल करने में कामयाबी हासिल कर ली है। विराट कोहली ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जैसे ही अपनी दूसरी बाउंड्री लगाई, वे खास मुकाम हासिल करने वाले पहले ​और अकेले खिलाड़ी बन गए हैं। 

विराट कोहली ने आईपीएल में लगा दिए हैं 1000 चौके और छक्के

विराट कोहली ने आईपीएल में इससे पहले 998 बाउंड्री मारने का काम किया था। यहां हम चौके और छक्के मिलाकर बता रहे हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में इससे पहले तक 720 चौके और 278 छक्के लगाने का काम किया था। यानी अगर इन दोनों को मिला दें तो आंकड़ा 998 तक जा पहुंचता है। उन्हें 1000 बाउंड्री पूरी करने के लिए केवल दो और चौके या छक्कों की जरूरत थी। मैच के दूसरे ही ओवर में विराट कोहली ने अक्षर पटेल को पहला चौका लगाया, इसके बाद कोहली ने तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क की बॉल पर एक और चौका मारा, इसी के साथ उनके चौके और छक्कों की संख्या 1000 तक जा पहुंची। आईपीएल के इतिहास में दूसरा कोई भी बल्लेबाज ये काम नहीं कर पाया है। 

शिखर धवन और डेविड वार्नर का भी नाम लिस्ट में शुमार

विराट कोहली के बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। जिन्होंने आईपीएल में 768 चौके और 152 छक्के जड़े हैं। यानी उनके चौके और छक्कों की संख्या 920 है। वहीं तीसरे नंबर डेविड वार्नर हैं। उन्होंने 663 चौके और 236 छक्के लगाए हैं। इनको जोड़ दें तो आंकड़ा 899 तक जाता है। रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने चौके और छक्के मिलाकर कुल 885 बाउंड्री मारी हैं। क्रिस गेल भी 761 चौके छक्के आईपीएल में लगा चुके हैं। शिखर धवन और डेविड वार्नर अब ​आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। यानी विराट कोहली से आगे अब जल्द निकल पाएगा, इसकी संभावना काफी कम है। सबसे करीब रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 885 बाउंड्री हैं, उन्हें अभी काफी वक्त 1000 का आंकड़ा पार करने में लगेगा। 

आरसीबी और कोहली के लिए अच्छा जा रहा है आईपीएल का सीजन

आरसीबी और विराट कोहली के लिए अभी तक आईपीएल का ये सीजन अच्छा जा रहा है। जहां टीम अंक तालिका में टॉप 4 में अपनी जगह बनाए हुए है, वहीं विराट कोहली भी पहले चार मैचों में से तीन जीतकर छह अंक अर्जित कर चुकी है। अभी तो बहुत लीग मैच बाकी हैं। अगर टीम इसी रफ्तार से चली तो बड़ी बात नहीं कि आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ले। अगर ऐसा होता है तो फिर विराट कोहली को ये आईपीएल यादगार बनाा होगा। देखना है कि खुद कोहली और आरसीबी के लिए ये सीजन आने वाले वक्त में कैसा जाता है।

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version