Homeमध्य प्रदेशरतनगढ़ माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी: तीन साल...

रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी: तीन साल के बच्चे समेत 7 श्रद्धालु घायल; दो ग्वालियर रेफर – datia News



कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं।

दतिया में रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार शनिवार शाम बड़ोखरी के पास बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में एक तीन वर्षीय बच्चे सहित सात लोग घायल हो गए। दो घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।

.

ये हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं। भगुवापुरा थाना पुलिस के अनुसार, कार में शिवकुमारी शिवहरे (50), पवन शिवहरे (18), रवि शिवहरे (25), पूनम शिवहरे, मनीषा शिवहरे (28), पारवती शिवहरे (19) और तीन वर्षीय देव सवार थे। हादसे में घायल शिवकुमारी और पवन शिवहरे को ग्वालियर रेफर किया गया है। दोनों मवई टहरौली, झांसी के निवासी हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version