कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं।
दतिया में रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार शनिवार शाम बड़ोखरी के पास बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में एक तीन वर्षीय बच्चे सहित सात लोग घायल हो गए। दो घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
.
ये हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं। भगुवापुरा थाना पुलिस के अनुसार, कार में शिवकुमारी शिवहरे (50), पवन शिवहरे (18), रवि शिवहरे (25), पूनम शिवहरे, मनीषा शिवहरे (28), पारवती शिवहरे (19) और तीन वर्षीय देव सवार थे। हादसे में घायल शिवकुमारी और पवन शिवहरे को ग्वालियर रेफर किया गया है। दोनों मवई टहरौली, झांसी के निवासी हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।