रतलाम में चोरों ने ठंड का फायदा उठाते हुए बीती रात फोर व्हीलर के दो शोरुम को अपना निशाना बनाया। एक शो-रूम से चोर करीब साढ़े 8 लाख रुपए तो दूसरे शो रूम से करीब 30 हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोर मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे। दोनों शो रूम में लगे सीसीटीवी मे
.
चोरी की सूचना पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच कर जांच में जुटे।
चोरी की घटना शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत महू नीमच रोड स्थित मारुति कार के पटेल शो रूम व सुगंध ऑटोमेटिव शो रूम पर हुई है। चोर सबसे पहले शुक्रवार रात डेढ़ बजे सुगंध ऑटोमेटिव शो रूम के मेन गेट के पास बनी दीवार को फांद कर अंदर घुसे। चोरों के हाथ में टॉमी, ग्राइंडर हाथ में थे। चोरों ने दिवार फांदने के बाद मेन गेट के पास बने एक अन्य दरवाजे का लॉक तोड़ कर शो रूम में घुसे। चोरों ने शो रूम के अंदर केस काउंटर का गेट नहीं तोड़ते हुए केस काउंटर की खिड़की की जाली को तोड़ दिया। तीन बदमाशों में से एक खिड़की से अंदर घुसा। केस काउंटर में रखे 25 से 30 हजार रुपए चुरा ले गए। इसके अलावा शो रूम में अलग-अलग दराजों को भी खंगाला। शो रूम संचालक सुमीत कटारिया ने बताया कि तीन बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए है। सभी मुहं पर कपड़ा बांधे हुए थे। चोरी पर पर पुलिस को सूचना दी।
एफएसएल टीम फिंगर प्रिंट की जांच करते हुए।
दूसरी चोरी पटेल शो रूम पर
चोरों ने सुगंध ऑटोमेटिव शो रूम के पास चोरी का वारदात को अंजाम देने के बाद पास में स्थित मारुति कार के शो रूम चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर शो रूम में पीछे के रास्ते से घुसे। 6 फीट की बाउंड्रीवाल फांद कर शो रूम में पीछे के रास्ते से घुसे। अंदर का दरवाजे का ताला सबल से तोड़ा। चोरों ने यहां पर शोम रूम के सामान को अस्त व्यस्त कर दिया। अलग-अलग जगहों को खंगाला। यहां से भी केश काउंटर में रखे करीब 8.50 लाख रुपए चोरी कर ले गए।
शो रूम मैनेजर विष्णु सविता ने बताया कि गाड़ियों की डिलेवरी रहती है। पैमेंट आता-जाता रहता है। शुक्रवार को देर शाम पैमेंट आया था। वह काउंटर में ही रखा हुआ था। अभी तक करीब साढ़े 8 लाख रुपए चोरी गए है। केलक्युलेशन किया जा रहा है। चोर सीसीटीवी में कैद हुए है।
एक शो रूम के केस काउंटर की खिड़की तोड़ अंदर घुसता चोर।
सीएसपी समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे
चोरी की सूचना सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया समेत आईए थाना प्रभारी, माणकचौक थाना प्रभारी व डीडी नगर थाना प्रभारी समेत एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचे। फ्रींगर प्रिंट टीम ने फ्रींगर प्रिंट चैक किए।
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि दो शो रूम पर चोरी हुई है। क्षेत्र के कैमरे चैक कर लिए है। दोनों शो रूम से नगदी चोरी हुई है। टीम बनाकर चोरों को शीघ्र पकड़ा जाएगा।
शो रूम में घुसते चोर सीसीटीवी में कैद।