रांची: नामकुम अंचल में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां नवनियुक्त अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने ऑफिस का ताला तोड़कर पदभार ग्रहण किया। पद संभालने की जल्दीबाजी में उन्होंने सहयोगियों की मदद से ईंट मारकर ताला तोड़ा और कार्यालय में प्रवेश किया।
दरअसल, पूर्व अंचलाधिकारी प्रभात भूषण सिंह का तबादला देवघर के मारगोमुंडा अंचल में हुआ था, और रामप्रवेश कुमार को नामकुम अंचल का नया सीओ नियुक्त किया गया। प्रभात भूषण ने दोपहर 2 बजे तक पदभार सौंपने का समय दिया था, लेकिन उनके समय पर न आने के कारण रामप्रवेश कुमार ने कार्यालय का ताला तोड़कर पदभार संभाल लिया।
इस घटना के बाद रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे के अंदर जांच का आदेश दिया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि इस घटना में संलिप्त दोषी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान की जाए और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
घटना के बाद अंचल कार्यालय में हलचल मची हुई है, और इसे लेकर प्रशासनिक महकमे में चर्चाएं हो रही हैं।