राजकोट शहर के यूनवर्सिटी रोड के आरएमसी क्वार्टर निवासी युवक ने बीमार मां के इलाज से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी और सोशल मीडिया में स्टेट्स ‘किल टू माय मॉम, लॉस माय लाइफ’ लिखकर माफी मांगने वाली पोस्ट अपलोड की। इसके बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
.
गला दबाकर की हत्या
यूनिवर्सिटी रोड पर भगतसिंह गार्डन के पास आरएमसी क्वार्टर निवासी 46 वर्षीय ज्योति गोसाई की उसके बेटे निलेश ने गला दबाकर हत्या कर दी। 29 अगस्त की सुबह के समय निलेश यूनिवर्सिटी पुलिस के समक्ष हाजिर हो गया और अपना अपराध कबूल भी कर लिया। तब कुछ देर के लिए पुलिस भी स्तब्ध रह गई।
मानसिक रूप से बीमार थी मां
इसके बाद जांच करने पर पूछताछ के दौरान आवास क्वार्टर में ही मां का शव पड़ा होने का बताने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया। निलेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मां मानसिक रूप से बीमार थी जिसका इलाज चल रहा था। वह स्वयं कारखाने में नौकरी करता था और अपनी मां के इलाज करने में असमर्थ था, जिसके चलते परेशान होकर उसने अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी।