Homeगुजरातराजकोट में बेटे ने बीमार मां की कर दी हत्या: सोशल...

राजकोट में बेटे ने बीमार मां की कर दी हत्या: सोशल मीडिया में ‘किल टू माय मॉम, लॉस माय लाइफ’ स्टेटस लिखा, फिर सरेंडर किया – Gujarat News


राजकोट शहर के यूनवर्सिटी रोड के आरएमसी क्वार्टर निवासी युवक ने बीमार मां के इलाज से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी और सोशल मीडिया में स्टेट्स ‘किल टू माय मॉम, लॉस माय लाइफ’ लिखकर माफी मांगने वाली पोस्ट अपलोड की। इसके बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

.

गला दबाकर की हत्या

यूनिवर्सिटी रोड पर भगतसिंह गार्डन के पास आरएमसी क्वार्टर निवासी 46 वर्षीय ज्योति गोसाई की उसके बेटे निलेश ने गला दबाकर हत्या कर दी। 29 अगस्त की सुबह के समय निलेश यूनिवर्सिटी पुलिस के समक्ष हाजिर हो गया और अपना अपराध कबूल भी कर लिया। तब कुछ देर के लिए पुलिस भी स्तब्ध रह गई।

मानसिक रूप से बीमार थी मां
इसके बाद जांच करने पर पूछताछ के दौरान आवास क्वार्टर में ही मां का शव पड़ा होने का बताने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया। निलेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मां मानसिक रूप से बीमार थी जिसका इलाज चल रहा था। वह स्वयं कारखाने में नौकरी करता था और अपनी मां के इलाज करने में असमर्थ था, जिसके चलते परेशान होकर उसने अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version