राजगढ़ में बुधवार को कांग्रेस कमेटी ने ‘संविधान बचाओ रैली’ निकाली। इस रैली में विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। गांधी चौक से शुरू होकर यह रैली नाका नंबर 3 स्थित बिरसा मुंडा चौराहे तक पहुंची, जहां संव
.
सौंधिया बोले- राहुल गांधी के समर्थन से सेना को हौसला मिला
सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने कहा कि हाल ही में पहलगांव में निहत्थे नागरिकों पर हुए हमले मोदी सरकार की विफल विदेश नीति का नतीजा है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने जवाब दिया जरूर, लेकिन साहस राहुल गांधी के बयान के बाद दिखाई दिया। उन्होंने सरकार को पहले समर्थन दिया, सेना के साथ खड़े हुए, और आज उसी हिम्मत के कारण पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया गया।
कांग्रेस की संविधान बचाओं रैली गांधी चौक से शुरू हुई थी।
‘मोदी सरकार भी इंदिरा जैसी हिम्मत दिखाएं’
सौंधिया ने आगे कहा कि जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, तब उन्होंने पाकिस्तान की हरकतों का करारा जवाब दिया और उसे दो टुकड़ों में बांट दिया। उन्होंने आगा कहा कि मोदी जी भी वैसी ही हिम्मत दिखाएं, सिर्फ दिखावा न करें। कांग्रेस देश और सेना के साथ है, लेकिन जनता विरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी।
रैली और सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर, हेमराज कल्पोनी, रामप्रसाद दांगी समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।