कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार शाम राजगढ़ में सकल हिंदू समाज और नागरिक सुरक्षा मंच के नेतृत्व में जबरदस्त आक्रोश प्रदर्शन हुआ। घटना से आहत समाज के पुरुषों, युवाओं और महिलाओं ने बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और खिल
.
सख्त कार्रवाई की मांग, कहा- अब बदला जरूरी
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने भारत सरकार से आतंकवाद पर निर्णायक और कठोर कार्रवाई की मांग की। समाजसेवी साकेत शर्मा ने कहा कि इस बार बदला ऐसा हो कि आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान की सात पीढ़ियां याद रखें।
पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे लोग।
श्रद्धांजलि के साथ एकजुटता का संदेश
प्रदर्शन के बाद खिलचीपुर नाके पर नागरिकों ने मोमबत्तियां जलाकर आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर आतंकवाद के खिलाफ शांति और एकता का संदेश दिया।
प्रदर्शन में उमड़ी बड़ी संख्या में भीड़ ने यह साफ कर दिया कि अब आम नागरिकों की सहनशक्ति की सीमा पार हो चुकी है।
प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।