.
बीते कई दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण पारा बढ़ा हुआ है। कई दिनों से पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा रहा है, जिससे जनजीवन बेहाल है। गर्मी के कारण लोग घरों में दुबक गए हैं। सुबह आठ बजे दोपहर जैसी धूप व गर्मी लग रही है। किसी जरूरी काम से ही लोग घरों से निकल रहे हैं। घरों से निकलते समय मुंह को गमछा से बांधकर निकल रहे हैं। वहीं, प्रचंड गर्मी से जलस्तर भी पाताल पहुंच गया है। कई गांव में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। लोगों को नल जल योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। काफी सारे गांव में जहां नल जल योजना का काम आधा अधूरा ही हुआ है। शीतल पेय पीकर राहगीर अपना गला तर कर रहे हैं। घरों में पंखे की हवा भी गर्म आ रही है, जिससे दुकानों में एसी व कूलर की बिक्री बढ़ गई है। सक्षम लोग एसी लगा रहे हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में लोग पेड़ों की छांव में दिन बिता रहे हैं।